Apple ने आज IOS 18.3 अपडेट लाँच कर दिया हैं. इस लेख मे आपको iOS 18.3 के नये फिचर्स के बारे मे पूरी जाणकारी दी हैं. यह अपडेट लगबघ 1GB का हैं. इस अपडेट मैं Apple ने नये फीचर्स जेसे की Apple Intelligence,Black Unity Wallpaper, Calculator और bug Fixes किये है.
What does the iOS 18.3 update do?
इस नये अपडेट मे Apple Intelligence, visual intelligence, notification summaries जैसे नये फिचर्स हैं. अब आप इव्हेंट का पोस्टर स्कॅन करेके कॅलेंडर schedule भी Add कर सकते हैं. इस अपडेट मैं Apple ने बहुत सारे bugs fix कीये हैं. अपडेट के बाद आपको नया Black Unity Wallpaper भी मीलता हैं. जो की बहुत ही बेहतरीन वॉच फेस के साथ आता हैं.
What are the new features on iOS 18?
इसमे नये अपडेट मे बहुत सारे फीचर्स आये है, visual intelligence,black unity wallpaper,Apple intelligence notification summaries जैसे फीचर आये है. इस फीचर्स के बारे मैं पूरी जाणकारी अगले पराग्राफ मे दि गयी है.
- Apple Intelligence
- Visual Intelligence
- Intelligence Notification Summaries
- Calculator
- Black Unity Wallpaper
- Security Updates
Apple Intelligence Default On

IOS 18.3 के अपडेट के बाद Apple Intelligence के फीचर मैं बहुत सारे बदलाव आये है.अगर आपने यह फीचर आपने बंद रखा होगा तो, अपडेट के बाद ऑटोमॅटिकली ऑन हो जायेगा. अगर आपको एप्पल इंतेलिजन्स ऑफ करना है तो सेटिंग मे जाके एप्पल इंटेलिजन्स सेक्शन मे टर्न ऑफ करना होगा.
Visual intelligence
अब आप इस नये फीचर की मदत से नये plants ऑर Animals को स्कॅन करके पेहचान सकते हैं की ये कोणसा plant हैं या कोनसा Animal है.

इस की मदत से अगर कोई इव्हेंट हो तो उस इव्हेंट का पोस्टर आप स्कॅन करके कॅलेंडर मे लगा सकते है.ये फीचर सिर्फ iphone 16 सीरिज मैं आता हैं. ऑर यह फीचर आप कॅमेरा बटण को लाँग प्रेस करके युझ कर सकते हैं.
Intelligence Notification summaries
Phone के lock स्क्रीन पे नोटिफिकेशन्स दिखते हैं वो अब आपको कुछ नोटिफिकेशन्स आपको अलग से (italic font) मैं देखेंगे. अब आप उन Notification Summaries को lock स्क्रीन से ही ऑफ कर सकते हो. ऑफ करने के लिये आपको उस नोटिफिकेशन को लेफ्ट साईड करके ले जाने के बाद ऊपर ऑप्शन्स मिळते हैं, वहा से आपको जो नोटिफिकेशन नहीं चाहिए वो ऑफ कर सकते हैं.
Calculator

Apple ने इस अपडेट मैं calculator App मैं भी कुछ बदलाव कीए हैं.पेहले आप कुछ भी कॅलक्युलेट करने के बाद repitative operations नहीं होता था, लेकीन IOS 18.3 अपडेट के बाद आपको ये फीचर ऑन हो गाय हैं. अब आप कितने बार भी repitative operations कर सकते हो.
New Black Unity Wallpaper
ios 18.3 अपडेट करने के बाद एक नया वॉच डिझाईन के साथ वॉलपेपर आया है जो की ब्लॅक थीम मैं बोटोत बेहतरीन दिखता हैं.
Bug Fixes In IOS 18.3
IOS 18 मैं बहुत सारे bugs थे. जैसे की Apple Music App बंद करने मे बाद भी music चलता रेहता था. इस अपडेट मैं वो bug fix कर दिया हैं. ऑर siri रिक्वेस्ट मैं कुछ भी टाईप करने के बाद कीबोर्ड चालता नहीं था,इस अपडेट मैं वो भी Bug Apple के इस IOS 18.3 के अपडेट मैं Fix कर दिया हैं.
Conclusion
इस आर्टिकल मैं IOS 18.3 के बारे मैं पूरी जाणकारी दीं हैं अगर आपको कूच सवाल पुचने हो तो नीचे कॉमेंट कर दिजिये.